आपके नामांकन पत्र की संवीक्षा आपके समक्ष की गयी तथा कमियों से आपको अवगत कराया गया। आपके द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र अपूर्ण होने एवं आप द्वारा शपथ/प्रतिज्ञान न लिये जाने के कारण नामांकन पत्र निरस्त किया गया है, जिसके आदेश की प्रति भी आपको प्राप्त करायी गयी है। @ECISVEEP