केंद्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी का दंश आज भी देश झेल रहा है।
इस अनियोजित निर्णय ने देश के लघु-मध्यम उद्योग,रोजगार,आमदनी व अर्थव्यवस्था को तबाह करने का काम किया। लोगों की मेहनत की कमाई लूटकर उन्हे प्रताड़ित करने वाली सरकार को जनता बर्दाश्त नही करेगी।#नोटबंदी_अर्थतंत्र_की_बरसी