मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में एक तरफ़ अत्याधुनिक सीएम राइज़ स्कूल के बड़े-बड़े दावे और दूसरी तरफ़ प्रदेश के सिवनी जिले के खैरीकला गाँव के प्राथमिक स्कूल में छत से टपक रहे पानी से बचने के लिए स्कूल के अंदर छाता लगा कर पड़ाई करने पर मजबूर छात्र… यह है शिवराज सरकार की वास्तविकता pic.twitter.com/QApypA4QOm