Demanding immediate action from the BJP government and police, Mishra said that failure to arrest Raj would suggest a collaboration between the saffron party and Congress.
1.कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद उदित राज द्वारा मा0 बहन कुमारी मायावती जी पर दिया गया घृणित शर्मनाक, अपमानजनक और निंदनीय बयान न सिर्फ मा0 बहन जी का अपमान है, बल्कि यह पुरे बहुजन समाज के दलितों और स्वाभिमानी भारतीयों की गरिमा पर करारा हमला हैं।