Gujarat police arrest Congress' general secretary for alleged "anti-India" Facebook post
The Congress leader Rajesh Soni was arrested last night by the police within hours after registration of an FIR under Sections 152 and 353 (i) (a) of Bharatiya Nyay Sanhita.
कल रात, जिस तरह से एक आतंकवादी पकड़ा जा रहा है, उसी तरह एक सामाजिक नेता और राजनीतिक कार्यकर्ता राजेशभाई टी. सोनी को गांधीनगर साइबर क्राइम ने गिरफ्तार किया। अगर हम उनके द्वारा डाली गई पोस्ट को देखें, तो केवल एक ही बात स्पष्ट है कि हमारी बहादुर सेना के जवानों ने जो बहादुरी दिखाई… pic.twitter.com/oSKLBMuDOv
— Shaktisinh Gohil MP (@shaktisinhgohil) June 6, 2025
गुजरात कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव राजेश टी. सोनी को रात के 2 बजे जननायक राहुल गांधी जी और प्रवकता सुप्रिया श्रीनेत जी की पोस्ट शेर करने पर गुजरात साइबर क्राइम ब्रांच ने रात को 2 बजे 8-10 पुलिस कर्मी भेजकर हिरासत में लिया। मांग करते है उन्हें तुंरत रिहा करो!