आज के दिन की रणनीति तय करने के लिए विपक्षी दल सुबह 10 बजे बैठक करेंगे।विपक्ष को PM से जुड़े अडानी महाघोटाले के लिए JPC की मांग रखने की अनुमति तक नहीं देने के कारण बने गतिरोध को तोड़ने के लिए सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया है।विपक्ष चाहता है कि संसद चले लेकिन मोदी सरकार डरी हुई है!