Maha Kumbh stampede: Vice President Dhankhar condoles loss of lives
Multiple casualties took place as a stampede broke out at the Sangam area of the Maha Kumbh early Wednesday as crores of pilgrims jostled for space to take a holy dip on the occasion of Mauni Amavasya.
प्रयागराज महाकुंभ में हुए दुखद हादसे से अत्यंत व्यथित हूँ। हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के शोकाकुल परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
ईश्वर इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करे।