'BJP's gift for his love for Sangh': Danish Ali on Centre approving memorial site for Pranab Mukherjee
Ali also drew a parallel between Mukherjee and his alleged affinity to the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) and alleged that Centre's decision was "a gift" to Pranab Mukherjee "for his love for the Sangh".
मोदी सरकार ने मौत पर घिनौनी राजनीति करते हुए मनमोहन सिंह के लिए राजघाट स्मारक स्थली पर जगह की समूचे देश की माँग ठुकराते हुए प्रणब मुखर्जी के स्मारक के लिए उसी स्थान पर ज़मीन दे दी है।यह एक निम्न स्तर की राजनीति है और देश में आर्थिक क्रांति लाने वाले प्रधानमंत्री का घोर अपमान है।
सरकार का यह फ़ैसला प्रणब मुखर्जी को उनके संघ प्रेम के लिए उपहार भी है। प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर मुख्यालय में शीश नवा कर संघ संस्थापक हेडगेवार को धर्तिपुत्र की उपाधि से नवाज़ा था। मुखर्जी ने संसद भवन में सावरकर का चित्र लगवाने में भी अहम भूमिका निभायी थी।
Called on Hon’ble PM @narendramodi ji to express thanks & gratitude from core of my heart 4 his govts’ decision 2 create a memorial 4 baba. It’s more cherished considering that we didn’t ask for it. Immensely touched by this unexpected but truly gracious gesture by PM🙏 1/2 pic.twitter.com/IRHON7r5Tk