2. ऐसे समय में जब देश की सीमाओं पर व आतंकी घटनाओं आदि को लेकर आन्तरिक सुरक्षा को भारी चुनौतियों का सामना है, राज्य सरकार को असमाजिक एवं आपराधिक तत्वों को समाज में जातिवादी व साम्प्रदायिक द्वेष, उत्तेजना, तनाव व हिंसा फैलाने की प्रवृति/घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाना चाहिए। (2/2)