AAP national convenor and former Delhi chief minister Arvind Kejriwal alleged that the BJP-led Centre is indifferent to the fear and disruption caused by these threats.
लगातार तीसरे दिन आज फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली।
दिल्ली के लोगों और उनके बच्चों की ना तो गृहमंत्री अमित शाह जी को कोई चिंता है और ना ही उनकी चार-चार इंजन वाली सरकारों को। दिल्ली को जंगलराज बनाने पर तुली है बीजेपी। https://t.co/MQkMlHhk1U
दिल्ली के स्कूलों को लगभग हर महीने बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। Parents, बच्चे सब डरे हुए हैं, ऐसी धमकियों से लाखों परिवार सदमे में आ जाते हैं लेकिन अफसोस की बात है कि हर महीने मिल रही धमकियों के बाद भी ना तो कोई पकड़ा गया और ना सरकार ने इसपर कोई जवाब दिया।
आज भी दिल्ली के प्राइवेट स्कूल को धमकी मिली, पैरेंट्स को स्कूल से बच्चे ले जाने के मेसेज आए, सब जगह अफ़रा तफ़री मच गई ।अब बच्चों को घर ले जाने के लिए पैनिक मचा हुआ है।