Kejriwal invites auto drivers for tea ahead of Delhi Assembly polls
'Today, I invited my auto driver brothers to my house for tea and talked to them openly. Sharing joys and sorrows with them is very special for me. I have an old and deep relationship with them,' Kejriwal said in his X post.
आज मैंने ऑटो चालक भाइयों को अपने घर पर चाय के लिए आमंत्रित किया और उनके साथ खुलकर बातें कीं। उनके साथ सुख-दुख बांटना मेरे लिए बेहद खास है। ऑटो चालकों से तो मेरा पुराना और गहरा रिश्ता है। समय चाहे कैसा भी रहा हो, हमने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया। उनके जीवन की चुनौतियां और उनकी… pic.twitter.com/2uf1CmKDnT