सरकार जनता के जीवन से न खेले और कोरोना की जाँच बढ़ाए व सच्चे आँकड़े सामने लाए. उप्र की भाजपा सरकार प्रदेश हित में मुफ़्त टीकाकरण का वादा करे व एक टॉस्क फ़ोर्स बनाकर तुरंत अग्रिम तैयारी में जुट जाए.
भाजपा सरकार सुनिश्चित करे कि कोरोना का टीकाकरण भ्रष्टाचार का शिकार नहीं होगा.